12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

बंद रही दुकानें, ठप रहा कोल ट्रांसपोर्टिंग भुरकुंडा में 55 व बासल में चार बंद समर्थक हिरासत में लोकल सेल में ट्रकों की लोडिंग भी बाधित रही भुरकुंडा : कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में झारखंड बंद असरदार रहा. बंद समर्थित पार्टियां आैर समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतर गये थे. विभिन्न चौक-चौराहों को जाम […]

बंद रही दुकानें, ठप रहा कोल ट्रांसपोर्टिंग

भुरकुंडा में 55 व बासल में चार बंद समर्थक हिरासत में
लोकल सेल में ट्रकों की लोडिंग भी बाधित रही
भुरकुंडा : कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में झारखंड बंद असरदार रहा. बंद समर्थित पार्टियां आैर समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतर गये थे. विभिन्न चौक-चौराहों को जाम कर दिया था. बंद समर्थकों की सक्रियता देखते हुए कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र में दुकानें नहीं खुली. सड़क से वाहन भी नदारद रहे. बंद से भुरकुंडा बाजार समेत कोयलांचल के अन्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. भुरकुंडा से रांची, भुरकुंडा से रामगढ़ के बीच यात्री वाहन नहीं चले. बंद के दौरान बलकुरा खुली खदान में उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप रहा. लोकल सेल में ट्रकों की लोडिंग भी बाधित रही. इससे सीसीएल को लाखों रुपये के आर्थिक नुकसान का अनुमान है. स्कूल, पेट्रोल पंप भी बंद रहे. बंद समर्थकों का कहना था कि सरकार भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर किसानों, आदवासियों व मूलवासियों को बेघर करना चाहती है.
सरकार यह साजिश उद्योगपतियों के इशारे पर रच रही है. बंद समर्थकों में जसबीर मांझी, सोमरा बेदिया, राजन करमाली, शिवा मांझी, सुभाष सोरेन, किशुन सोरेन, पिंटू सोरेन, चंदन मांझी, सुलेंद्र सोरेन, संतोष सोरेन, अनिल मांझी, राजू साव, जलेश्वर मुंडा, योगेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, नंदकिशोर मुंडा, मनोज महली, बंधन मुंडा, रवींद्र मुंडा, राजदेव सिंह, विकास यादव, सिकंदर मुंडा, नरेश कुमार, सुनील कुमार, बबलू उरांव, सन्नी मुंडा, ईश्वर प्रसाद, रामचंद्र यादव, बालेश्वर यादव, पंकज कुमार, प्रेम यादव, प्रमोद कुमार, प्रकाश यादव, मुकेश कुमार, मुकेश सिंह शामिल थे.
दर्जनों बंद समर्थक लिए गये हिरासत में
बंद के दौरान सीओ अजय तिर्की, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन लगातार पेट्रोलिंग में लगी थी. विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. बंद कराने सड़क पर उतरे कई बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इन्हें शाम को जमानत पर छोड़ा गया. भुरकुंडा में 55 व बासल में चार समर्थकों को हिरासत में लिया गया था. हिरासत में नरेश बड़ाइक, मोहन मांझी, वन्ना मांझी, लोकेश कुमार, राजमोहन मुंडा, गणेश मुंडा, रामजनम यादव, नौशाद हुसैन, मनोज कुमार महतो, अभिषेक गुप्ता, पवन करमाली, चमन करमाली, जागेश्वर मुंडा, मनोज पाहन, विष्णु कुमार, मुकेश राउत, राजकिशोर पांडेय, जयंत तुरी, अमित साहू, अखिलेश प्रसाद, शंकर मांझी, शिवलाल मुर्मू, देवनारायण, निरंजन पटेल, इकबाल हुसैन, रंजीत मांझी, सन्नी बेसरा, मनोज मुर्मू, ठुरका मांझी, बबलू मांझी, राजू पांडेय, गुल्लू मांझी, सोहन बेदिया, ब्रह्मदेव मुर्मू, अजय सोरेन, सुनील मुर्मू, दिनेश राम, विजय कुमार को हिरासत में लिया गया था.
तीर-धनुष के साथ उतरे थे सड़क पर
बंद में शामिल रैयत विस्थापित मोर्चा व आदिवासी संगठनों के लोग तीर-धनुष आदि पारंपरिक हथियार के साथ सड़क पर उतरे थे. समर्थकों ने पीओ ऑफिस के पास मेन रोड को जाम कर दिया था. इसके कारण सड़क निर्माण कार्य भी ठप रहा. बंद समर्थक झारखंड सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. लोगों ने कहा कि यह सरकार हमलोगों को उजाड़ने की साजिश रच रही है. यदि सरकार ने संशोधन को नहीं रोका, तो यहां से कोयला बाहर नहीं जाने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें