सौदागर मुहल्ला में ईद मिलन समारोह का आयोजन
Advertisement
लजीज लच्छे की मिठास की तरह है ईद
सौदागर मुहल्ला में ईद मिलन समारोह का आयोजन रामगढ़ : नौजवान कमेटी सौदागर मुहल्ला व अंजुमन कमेटी सौदागर मुहल्ला के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुमताज मंसूरी व संचालन अजमल हुसैन ने की. मौके पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, विशिष्ट अतिथि विजय मेवाड़, राजू चतुर्वेदी, […]
रामगढ़ : नौजवान कमेटी सौदागर मुहल्ला व अंजुमन कमेटी सौदागर मुहल्ला के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुमताज मंसूरी व संचालन अजमल हुसैन ने की. मौके पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, विशिष्ट अतिथि विजय मेवाड़, राजू चतुर्वेदी, बिनोद किस्कू, शहजादा अनवर, राजेंद्र नायक, मुकेश यादव, इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौजूद थे. मौके पर राधा प्रेम किशोर ने कहा कि ईद भाइचारिगी का संदेश देनेवाला पर्व है. इस पर्व की मिठास को हम लजीज लच्छे की मिठास से समझ सकते हैं. हम सब को अपने में इस मिठास को बनाये रखने की जरूरत है.
उन्होंने एक ही मंच पर समाज के तमाम अगुवा की उपस्थिति को भारतीयता बताया. कहा कि इस भारतीयता की मिठास को बनाये रखना हम सभी की जिम्मेवारी है. उन्होंने सभी को ईद की बधाई दी. मौके पर चंद्रशेखर पटवा, चेतन साव, पवन करमाली, सुधीर पासवान, दानिश खान, रिंकल खान, जहांगीर, सैफ, फहीम, सोयब, शहबाज, मोइन, संजय साव, बराहिल, लालमोहम्मद, विशाल नायक सहित काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व मुहल्लावासी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement