रांची : झारखंड पुलिस ने शनिवार को 5 नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इन पर रेलवे सुरंग में आगजनी, लूटपाट और मारपीट के आरोप हैं. ये सभी झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) से जुड़े नक्सली हैं. रामगढ़ की एसपी ए विजयालक्ष्मी द्वारा बनायी गयी एक टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : 7 राज्यों की पुलिस मिलकर करेगी माओवाद का खात्मा, ओड़िशा में बना एक्शन प्लान
पुलिस ने बताया कि स्पेशल टीम ने अलग-अलग जगह छापामारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये नक्सलियों के पास से चार देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार वर्दी, लूट के 5 मोबाइलफोनबरामदहुए हैं. इन नक्सलियों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : नक्सल बंदी से पहले पश्चिमी सिंहभूम में सड़क बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हमला
बताया जाता है कि एसपी विजयालक्ष्मी ने हेहल रेलवे सुरंग में आगजनी, लूटपाट और मारपीट मामले की जांच के लिए यह टीम बनायी थी. पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार नक्सलियों में जेजेएमपी नक्सली संगठन के ये सदस्य अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और उसे इसमें सफलता भी मिल रही है.