मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत दर्ज करायी गयी
Advertisement
मनरेगा में जेसीबी प्रयोग के मामले पर कार्रवाई की मांग
मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत दर्ज करायी गयी मेदिनीनगर : पांकी प्रखंड के नुरू गांव के मंजीत कुमार ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि पांकी के नुरू गांव में महेंद्र प्रसाद के घर से श्मशान घाट तक मिट्टी मोरम पथ का निर्माण मनरेगा से कार्य हो रहा है. सड़क निर्माण कार्य […]
मेदिनीनगर : पांकी प्रखंड के नुरू गांव के मंजीत कुमार ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि पांकी के नुरू गांव में महेंद्र प्रसाद के घर से श्मशान घाट तक मिट्टी मोरम पथ का निर्माण मनरेगा से कार्य हो रहा है. सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी का प्रयोग किया गया. एक सप्ताह में एक किलोमीटर सड़क बन कर तैयार हो गया. उन्होंने कहा कि 22 मजदूर दिखाया गया है, उसमें अधिकांश लोग व्यवसायी करते है या कुछ लोग संवेदक है. जो लोग बाहर रहते हैं व कुछ महिलाओं का नाम भी मजदूरी में दे दिया गया है. इसकी जांच होगी,तो मामला सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा.उन्होंने कहा कि इस कार्य में चार मजदूर हकीकत रूप में कार्य कर रहे है. डाटा इंट्री में जिन मजदूरों का नाम दिखाया गया है, उसमें 18 मजदूर फरजी है. सभी के खाता में राशि भी भेज दिया गया .
उन्होंने कहा कि फरजी मजदूरों के खाता से राशि की वसूली कराया जाय. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होगी,तो मामला सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पलामू के उप विकास आयुक्त को ज्ञापन भी दिया गया है. इसकी जांच नहीं करायी जायेगी, तो आगे की प्रक्रिया की जायेगी. उन्होंने कहा कि मजदूर के रूप में पांकी जेवीएम के अध्यक्ष अंजनी प्रसाद, सुरेश प्रसाद, जयमंगल सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार, विष्णु प्रसाद, रुद्रेश कुमार, प्रेमनाथ गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद सहित अन्य लोगों के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement