22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौंदा बी साइडिंग ने किया 150 रैक कोयला डिस्पैच

उरीमारी : बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी परियोजना अंतर्गत सौंदा बी रेलवे साइडिंग ने मई माह में अब तक के सभी डिस्पैच रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. इस माह 150 रैक कोयले का डिस्पैच किया गया है. इससे पूर्व अप्रैल माह में 117 रैक कोयले का डिस्पैच हुआ था. वर्ष 2017 के मई […]

उरीमारी : बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी परियोजना अंतर्गत सौंदा बी रेलवे साइडिंग ने मई माह में अब तक के सभी डिस्पैच रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. इस माह 150 रैक कोयले का डिस्पैच किया गया है. इससे पूर्व अप्रैल माह में 117 रैक कोयले का डिस्पैच हुआ था. वर्ष 2017 के मई महीने में सिर्फ 20 रैक कोयला भेजा जा सका था. इस बार मई महीने में डिस्पैच हुए 150 रैक के माध्यम से 5.69 लाख टन कोयला भेजा गया. अप्रैल में 4.41 लाख टन कोयला भेजा गया था. वर्तमान में सिंगल प्लेटफॉर्म से इतने बड़े पैमाने पर कोयले का डिस्पैच हो रहा है.

टीम वर्क से बना रिकॉर्ड
उरीमारी के पीओ बीबी मिश्र ने नया रिकॉर्ड बनने पर शुक्रवार को रेलवे साइडिंग जाकर कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने यहां पर पूजा-अर्चना में भी भाग लिया. पीओ ने कहा की इतनी बड़ी सफलता बगैर टीम वर्क के संभव नहीं थी. टीम वर्क व बेहतर समन्वय के कारण नये-नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. पीओ ने बताया की सेकेंड प्लेटफॉर्म के बन जाने के बाद यहां से रोजाना आठ रैक कोयले का डिस्पैच किया जायेगा. बरसात के बाद प्लेटफॉर्म तैयार हो जायेग. साइडिंग में 40 एलइडी लाइट लगायी जायेगी, ताकि रात्रि में कामकाज के दौरान कोई परेशानी न हो. साइडिंग में अन्य सुविधाएं भी बढ़ायी जायेगी. नियमित पानी का छिड़काव किया जायेगा. मौके पर एसओ क्वालिटी समेत पर्सनल अधिकारी राजीव रंजन, साइडिंग मेनैजर वीके सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें