रामगढ़ : जिला सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में 31 मई को जिला के अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों ने एक जून से ऑनलाइन फार्म रिपोर्ट जमा करने को लेकर कार्यशाला हुई. मौके पर सीएस डॉ मार्शल आइंद, डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, डीआरसीएचओ डॉ अशोक कुमार पाठक, सदर प्रखंड प्रभारी डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह मौजूद थे. प्रशिक्षक डीडीएम मो जाहिद ने पीसीपीएनडीटी से संबंधित गरिमा वेबसाइट के माध्यम से प्रत्येक दिन ऑनलाइन रिपोर्ट करने के संबंध में जानकारी दी.
बताया कि एक जून से प्रत्येक अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों को ऑनलाइन रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य होगा. इस वेबसाइट को पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लिनिक ही उपयोग कर सकेंगे. जिला में 35अल्ट्रासाउंड क्लिनिक निबंधित हैं. सभी पंजीकृत संस्थानों को लॉगिन आइडी, पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है. कार्यशाला में डॉ एनडी सहाय, डॉ विवेक कुमार, नंदू मौजूद थे.