भुरकुंडा : सुंदरनगर पंचायत के गांधी नगर मुहल्ले में स्थानीय निवासी गोवर्धन सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह (35) ने बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे घर में शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. घटना की सूचना भुरकुंडा थाना को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के वक्त योगेंद्र घर में अकेला था. पिता ने बताया कि योगेंद्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसका इलाज रांची से चल रहा था. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. बताया कि सुबह में उसे दवा खिलाने के बाद वह अपनी दुकान खोलने स्थानीय बिरसा चौक चले गये थे. लोगों ने उन्हें घटना की सूचना दी.