गिद्दी : केस उठा लेने व बेतुका बातों से आहत होकर बलसगरा गांव में मंगलवार की रात एक युवती ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती का इलाज रामगढ़ के सिटी नर्सिंग होम में चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि 48 घंटे के बाद ही युवती की स्थिति के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
Advertisement
बलसगरा गांव की युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास
गिद्दी : केस उठा लेने व बेतुका बातों से आहत होकर बलसगरा गांव में मंगलवार की रात एक युवती ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती का इलाज रामगढ़ के सिटी नर्सिंग होम में चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि 48 घंटे के बाद ही युवती की स्थिति के बारे में कुछ […]
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. गाैरतलब हो कि युवती ने कुछ दिन पूर्व बलसगरा गांव के तीन बच्चों के पिता मंगलदेव महतो पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. पीड़िता की लिखित शिकायत पर मांडू थाना में मंगलदेव महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मंगलदेव महतो राजनीतिक दल से जुड़े हैं. इससे यह मामला बलसगरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जेडी महतो दो दिन पहले उनके घर आये थे. उन्होंने उनलोगों से मुकदमा उठा लेने को कहा. जेडी महतो घटना से हट कर बेतूका बात कर रहे थे. उनकी बातों से आहत होकर पीड़िता ने सल्फास खा लिया. स्थिति बिगड़ने पर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement