24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप क्षेत्र में दो करोड़ रुपये की स्ट्रीट लाइट लगेंगी

रामगढ़ : जिला परिषद रामगढ़ की बैठक शुक्रवार को अनुमंडल भवन स्थित परिषद के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने व संचालन सचिव डीडीसी सुनील कुमार ने किया. बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विभागवार अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. साथ ही बैठक में जिला […]

रामगढ़ : जिला परिषद रामगढ़ की बैठक शुक्रवार को अनुमंडल भवन स्थित परिषद के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने व संचालन सचिव डीडीसी सुनील कुमार ने किया. बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विभागवार अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. साथ ही बैठक में जिला परिषद क्षेत्र के चौक-चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सरकार द्वारा भेजी गयी दो करोड़ रुपये की राशि से स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया.

जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि जिस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाया जाये. उस क्षेत्र के बीडीओ से एनओसी लेना आवश्यक है. बैठक में जिप अध्यक्ष ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिला परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले चापनलों की मरम्मत गर्मी को देखते हुये युद्धस्तर पर किया जाये.

साथ ही जहां पाइप बदलने की आवश्यकता है, उसे तत्काल बदल कर चापानल को चालू किया जाये. बैठक में जिप उपाध्यक्ष सरिता देवी, जिप सदस्य दुष्यंत कुमार पटेल, नरेश महतो, सरिता देवी (सदस्य), अर्चना, डॉली देवी, दर्शन गंझू, अन्नु देवी, शोभा देवी, गोपाल चौधरी, पवन शर्मा, सुनीता देवी, ममता देवी, कपिल मुंडा के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें