19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक उत्पाद आयुक्त और डिपो मैनेजर पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

रामगढ़ : राज्य के उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव ने 25 अप्रैल को पुराने बस स्टैंड के निकट नंदा बार एंड रेस्टोरेंट में सदल-बल छापामारी की थी. जांच में शराब की खुदरा बिक्री पायी गयी. उपभोक्ताओं को वहां शराब पैग के आधार पर पिलाया जाना है. बीयर की बोतलों की आपूर्ति में अनियमितता पायी गयी […]

रामगढ़ : राज्य के उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव ने 25 अप्रैल को पुराने बस स्टैंड के निकट नंदा बार एंड रेस्टोरेंट में सदल-बल छापामारी की थी. जांच में शराब की खुदरा बिक्री पायी गयी. उपभोक्ताओं को वहां शराब पैग के आधार पर पिलाया जाना है. बीयर की बोतलों की आपूर्ति में अनियमितता पायी गयी थी.

उत्पाद विभाग आइबी के अधीक्षक अखौरी धनंजय ने इस संबंध में रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में बार के अनुज्ञप्ति धारक वरिंदर सिंह को झारखंड स्टेट विवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिपो मैनेजर विवेक जायसवाल व रामगढ़ के सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने मिल कर अधिक मात्रा में बीयर की बोतलों की आपूर्ति की बात लिखी गयी थी. इससे खुदरा बिक्री को बढ़ावा मिला. राजस्व के नुकसान होने की बात प्राथमिकी में लिखी गयी थी. बार के अनुज्ञप्ति धारक वरिंदर सिंह व होटल चलाने वाले नरेंद्र सिंह को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

प्राथमिकी में दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था. सहायक आयुक्त रामलीला रवानी प्रतिदिन समाहरणालय स्थित कार्यालय में कामकाज कर रहे हैं. वह अधिकारियों के साथ बैठक में भाग भी ले रहे हैं. वहीं, डिपो मैनेजर भी अपना काम कर रहे हैं.

कार्रवाई नहीं करने
का लग रहा था कयास
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने के कयास लगाये जाने लगे. कहा जा रहा है कि जब डिपो से गलत तरीके से शराब की आपूर्ति की गयी, तो अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. प्राथमिकी में दोनों अधिकारियों पर धोखाधड़ी में शामिल होने की बात बतायी गयी थी. तब केवल बार मालिकों को ही क्यों जेल भेजा गया. इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है. दोषी पाने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
25 अप्रैल को नंदा बार एंड रेस्टोरेंट में राज्य उत्पाद आयुक्त ने की थी छापामारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें