रामगढ़ : रामगढ़ व्यवहार न्यायालय से गुरुवार को प्रधान जिला जज व सत्र न्यायाधीश विधानचंद्र चौधरी ने चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर सीजेएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, सब जज द्वितीय प्रेम शंकर, पैनल अधिवक्ता पूनम पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे.
चलंत लोक अदालत सह विधिक वाहन चार मई को कैथा कोठार, पांच मई को रतवे करमा, सात मई को गोला प्रखंड, आठ मई को सौंदा डी, नौ मई को बरकाकना पोचरा, दस मई को तोपा पिंडरा, 11 मई को मांडू प्रखंड, 14 मई को चेटर, 15 मई को सिकनी, 16 मई को रतवे, 17 मई को कुंदरूकला, 18 मई को हेसला, 19 मई को दुलमी, 21 मई को पटेल चौक टायरमोड़, 22 मई को चैनगढ़ा, 23 मई को नयीसराय शास्त्री नगर, 24 मई को केदला, 25 मई को आरा कांटा, 28 मई को कुजू बस्ती,
29 मई को भुरकुंडा प्रखंड, 30 मई को रजरप्पा, 31 मई को चाहा में डालसा सचिव शेखर कुमार, पीएलवी विनोद कुमार, संगीता कुमारी सहित अधिवक्ता धनंजय प्रसाद यादव, शकुंतला देवी, अमरलाल बंका, सुजाता नायर, नौशाद अहमद, शिवनाथ ठाकुर, पूनम कुमारी पांडेय, पंकज कृष्ण जमुआर, डीएन सिंह, रवि भूषण सिंह, राजेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, विगनेश दुबे, रामजी, राजकुमार गुप्ता, जीतेंद्र कुमार, सतीश कुमार पाठक विभिन्न जगहों पर क्रमश: शामिल रहेंगे.