ग्रामीणों ने इस दौरान उत्पादन कार्य को बाधित कर दिया
Advertisement
हेवी ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त, बचे लोग
ग्रामीणों ने इस दौरान उत्पादन कार्य को बाधित कर दिया पुनर्वास के लिए राशि उपलब्ध कराये प्रबंधन : सोनाराम उरीमारी : न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना के बर टोला में हेवी ब्लास्टिंग के कारण गुरुवार को ग्रामीण बाल-बाल बच गये. हेवी ब्लास्टिंग के कारण बीरालाल सोरेन, सुखदेव सोरेन, बबलू सोरेन के घर क्षतिग्रस्त हो गये. गुस्साये […]
पुनर्वास के लिए राशि उपलब्ध कराये प्रबंधन : सोनाराम
उरीमारी : न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना के बर टोला में हेवी ब्लास्टिंग के कारण गुरुवार को ग्रामीण बाल-बाल बच गये. हेवी ब्लास्टिंग के कारण बीरालाल सोरेन, सुखदेव सोरेन, बबलू सोरेन के घर क्षतिग्रस्त हो गये. गुस्साये ग्रामीणों ने इस दौरान उत्पादन कार्य को बाधित कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन लगातार हेवी ब्लास्टिंग करा रहा है. इसके कारण ग्रामीण डरे रहते हैं. बर टोला से महज कुछ मीटर पर ही आउटसोर्सिंग खदान से कोयले का उत्खनन किया जा रहा है.
प्रतिदिन ब्लास्टिंग होने से पत्थर उड़ कर सीधे घरों पर बरसता है. रैविमो के केंद्रीय सचिव सह विस्थापित सोनाराम हेंब्रम ने कहा कि प्रबंधन बरटोला के बाकी बचे रैयतों को पुनर्वास के लिए चेक देने का काम करे. प्रतिदिन ब्लास्टिंग के कारण इनमें भय समाया रहता है. इधर, पीओ डीके रामा ने बताया कि इस टोले के 15 लोगों को पूर्व में पुनर्वास के लिए चेक दिया जा चुका है. इनलोगों ने पोटंगा के पारगढ़ा पुनर्वास स्थल पर घर-मकान भी बना लिया है. बाकी बचे 47 लोगों के चेक को री-वैलिडेट करने के लिए एएफएम कार्यालय भेजा गया है.
अगले दो-तीन दिनों में बाकी बचे लोगों का चेक भी बनकर आ जायेगा. विस्थापितों के बीच इसका वितरण कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ब्लास्टिंग कार्य में एहतियात बरता जा रहा है. ब्लास्टिंग सामग्री की क्षमता भी घटायी गयी है. हमलोग सुरक्षा के साथ ब्लास्टिंग व उत्पादन कार्य कर
रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement