घाटोटांड़ : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में तैनात सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना कर अपराधियों ने 15 मीटर केबल काट लिया. इसकी कीमत 12 हजार रुपये बतायी जा रही है. घटना सोमवार रात 12 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात दर्जनों की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधी झारखंड उत्खनन परियोजना के माइंस के नीचे वाटर सप्लाई के पास आये.
अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की. अपराधी मोटर में लगे केबल को टांगी से काट कर ले गये.
15 से 20 की संख्या में थे अपराधी : सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि अपराधी रात के अंधेरे में जंगल की ओर से ग्रुप बना कर आये थे. ग्रुप में 15-20 लोग थे. सभी हथियार से लैस थे. अपराधी उन्हें हथियार के बल पर बंधक बना लिये और केबल काट कर ले गये.
सुरक्षाकर्मियों ने घटना की जानकारी गश्ती दल को दी. गश्ती दल के पहुंचने से पहले अपराधी केबल लेकर फरार हो गये थे. वेस्ट बोकारो पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डय़ूटी में तीन प्राइवेट व दो होम गार्ड के जवान तैनात थे : डय़ूटी में तीन प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों सहित दो होम गार्ड के जवान थे. अपराधियों ने सुशील कंडुलना, दिलावर, प्रमोद खलको, छोटे लाल प्रसाद व जगन्नाथ महतो के साथ मारपीट की.