रेलवे साइडिंग एवं कोयला खदानों के धूल कण से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया
कुजू.भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ यदुनाथ पांडेय ने शुक्रवार को दिल्ली प्रवास के क्रम में केंद्रीय कोयला व रेल मंत्री पीयूष गोयल व संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद डॉ अनिल जैन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान श्री पांडेय ने रेल मंत्री श्री गोयल को झारखंड में कोयले की ढुलाई के दौरान रेलवे साइडिंग एवं विभिन्न कोयला खदानों के धूल कण से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया. झारखंड में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं को गति देने एवं रांची से चंदवा तक चल रहे यात्री रेल को बालूमाथ तक चलाने का अनुरोध किया.
मंत्री श्री गोयल ने शीघ्र ही इस पर ठोस कदम उठा कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि धूलकण से निजात दिलाने के साथ रेल संबंधी परियोजना और बालूमाथ तक रेल सेवा के लिए सार्थक पहल की जायेगी. उक्त जानकारी किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंभुलाल ठाकुर ने दी. उन्होंने यदुनाथ पांडेय ने राष्ट्रीय महामंत्री सह नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद डॉ अनिल जैन को राज्य सभा सांसद बनने पर बधाई दी.