महावीरी पताका से लहराया शहर
रामगढ़ : श्रीश्री रामनवमी पूजा महासमिति, रामगढ़ के बैनर के तले मंगलवार को रामनवमी के मौके पर मंगला जुलूस निकाला गया. मंगला जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. इसका नेतृत्व महासमिति के अध्यक्ष राजेश ठाकुर व महासचिव धनंजय कुमार पुटूस कर रहे थे. मंगला जुलूस बाजार टांड़ से निकल कर नगर भ्रमण करने के दाैरान गोला रोड, झंडा चौक, थाना चौक व सुभाष चौक होते हुए रामगढ़ फुटबॉल मैदान पहुंच कर संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल लोग भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे. पारंपरिक हथियारों व लाठी-डंडों से लैस थे. गो रक्षकों को झूठे केस में फंसाने व सजा देने के मामले को लेकर काली पट्टी लगा कर विरोध प्रकट किया.
निर्णय लिया गया कि विरोधस्वरूप रामनवमी महासमिति राष्ट्रपति के नाम संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रेषित कर सभी की रिहाई की मांग करेगी. मंगला जुलूस में पीयूष, तुलेश पासवान, अजय सिंह, शिबू कुशवाहा, लालू शर्मा, प्रभात अग्रवाल, रवि मिश्रा, मणिशंकर ठाकुर, मनोज सिंह, प्रकाश कुशवाहा, सुमित अग्रवाल, जितेश राम, नीरज सिंह, शन्नी सिंह, संतोष महतो, अप्पू सिंह मौजूद थे.