Advertisement
अश्लील गानों पर रहेगा प्रतिबंध
निर्णय. रामनवमी व नगर निकाय चुनाव को लेकर डीसी-एसपी ने की बैठक मेदिनीनगर : रामनवमी व नगर निकाय चुनाव के दौरान शांति कायम रहे. कानून को दृढ़ता के साथ पालन हो, इसे लेकर प्रशासन ने सक्रियता के साथ काम शुरू कर दिया है. सोमवार को उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी, […]
निर्णय. रामनवमी व नगर निकाय चुनाव को लेकर डीसी-एसपी ने की बैठक
मेदिनीनगर : रामनवमी व नगर निकाय चुनाव के दौरान शांति कायम रहे. कानून को दृढ़ता के साथ पालन हो, इसे लेकर प्रशासन ने सक्रियता के साथ काम शुरू कर दिया है. सोमवार को उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी, जिसमें पलामू के एसपी इंद्रजीत माहथा ने भी भाग लिया.
बैठक में डीसी श्री कुमार ने रामनवमी व नगर निकाय चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन हो, इसे लेकर सभी पदाधिकारियों को सक्रियता के साथ काम करने को कहा. बैठक में कहा गया कि रामनवमी के मद्देनजर सभी संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त की जाये. असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाये.
पर्व को लेकर पूर्व में जो मार्ग निर्धारित है, उसी के अनुरूप लाइसेंस निर्गत किया जाये. दूसरे राज्य व जिले से आने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया गया. डीसी श्री कुमार व एसपी श्री माहथा ने यह साफ किया कि पूजा पंडाल व जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. भड़काऊ नारे व अशलील गीतों के प्रसारण पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. ऐसा देखा जाता है, जब लोग शराब पीकर जुलूस के दौरान उपद्रव करते हैं. इसलिए वैसे शराबियों पर भी विशेष नजर रखी जायेगी.
शराब पीकर जो उपद्रव करते पकड़े जायेंगे उन्हें जेल भेजा जायेगा. बैठक में नगर निकाय चुनाव पर भी चर्चा की जायेगी. सेक्टर दंडाधिकारियों को कहा गया कि वह अपने अपने परिधि में आने वाले क्षेत्रों में दौरा कर यह देखे कि अवैध रूप से होर्डिंग, पोस्टर, पंपलेट, दीवार लेखन आदि तो नहीं किया गया है. यदि ऐसे मामले पाये गये तो इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई तत्काल की जाये.
107 के मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाये. बैठक में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मेदिनीनगर नगर निगम तथा छत्तरपुर एवं हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने, मतदान केंद्रों तक पहुंच पथ के सड़कों का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया.
सदर मेदिनीनगर एवं छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी को एकल विन्डों सिस्टम स्थापित कर राजनीतिक दल एवं प्रत्याशियों को आम सभा, जन सभा, नुक्कड़ सभा आदि के लिए आवेदन के आधार पर 48 घंटे के अन्दर अनुमति देने का निर्देश दिया गया. बैठक में सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. यह जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement