दोनों तरफ से एक घंटे तक रोड़ेबाजी हुई
घाटोटांड़ : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में बीती रात अपराधियों ने उत्पात मचाया. गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की. इसमें गश्ती वाहन बोलेरो (जेएच 02 पी 0217)का शीशा टूट गया और चालक प्रमोद चौहान घायल हो गया. सुरक्षाकर्मियों को भी चोट लगी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 9.30 बजे पाली बदलने के वक्त दर्जनों की संख्या में नकाबपोश अपराधी ओबी में लगी ड्रिल मशीन से डीजल निकालने लगे. इसकी भनक लगते ही सुरक्षा प्रहरी द्वारा गश्ती दल को सूचना दी गयी. सूचना पाकर सुरक्षाकर्मियों का गश्ती दल अपराधियों के धर पकड़ के लिए निकला.
अपराधियों ने गश्ती वाहन पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. सुरक्षाकर्मियों ने भी पथराव किया. दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक रोड़ेबाजी हुई. इस बीच कुछ अपराधी ड्रिल मशीन से 150 लीटर डीजल निकाल लिये.
सुरक्षाकर्मियों व संसाधनों की कमी : सुरक्षा विभाग के जानकारों की मानें तो यहां सुरक्षा कर्मियों के साथ -साथ संसाधन की कमी है. विभाग के पास अपना कोई गश्ती वाहन नहीं है. सुरक्षाकर्मियों की भी कमी है. इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थित व परियोजना का फैलाव सुरक्षा मानकों के अनुकूल नहीं है. इसके कारण अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.