चितरपुर : चितरपुर पानी टंकी में कार्यरत आधा दर्जन कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर चले गये. इन कर्मचारियों को पिछले एक वर्ष से विभाग से मानदेय नहीं मिला है. इसके विरोध में चितरपुर क्षेत्र में पानी सप्लाई बंद कर दी गयी है. पेयजलापूर्ति बंद होने से लगभग 50 हजार लोगों पर इसका असर पड़ेगा. पानी टंकी इंचार्ज प्रेम कुमार, राजेश महतो, रमजान अली, दिलीप भंडारी, सन्नी रजक, प्रभु चौधरी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से हमलोगों का मानदेय बकाया है.
इसके कारण वे लोग होली का त्योहार भी ठीक से नहीं मना पाये. पैसे के अभाव में परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बच्चों की स्कूल फीस भी जमा नहीं हो पा रही है. कर्मचारियों ने बताया कि मानदेय को लेकर अधिकारियों के पास कई बार संपर्क किया गया, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गयी. उधर, पीएचइडी विभाग के एसडीओ ने बताया कि पानी टंकी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के मानदेय से संबंधित फाइल मुख्यालय को भेजा गया है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.