होटल मालिक के भाई राजेश कुमार ने छापामारी दल के वाहन को रोक कर छुड़ाने का किया प्रयास
Advertisement
घाटोटांड़ : अंकित होटल में छापामारी, एक गिरफ्तार
होटल मालिक के भाई राजेश कुमार ने छापामारी दल के वाहन को रोक कर छुड़ाने का किया प्रयास घाटोटांड़ : उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के आदेशानुसार वेस्ट बोकारो के पुराना कांटा स्थित अंकित होटल में मंगलवार की रात छापामारी की गयी. होटल से अवैध शराब सहित होटल के मालिक मदन प्रसाद के पुत्र सुमित […]
घाटोटांड़ : उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के आदेशानुसार वेस्ट बोकारो के पुराना कांटा स्थित अंकित होटल में मंगलवार की रात छापामारी की गयी. होटल से अवैध शराब सहित होटल के मालिक मदन प्रसाद के पुत्र सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों को गिरफ्तार कर ले जाने के दाैरान होटल मालिक के भाई राजेश कुमार साव उर्फ छोटू साव ने अपने 10 -15 समर्थकों के साथ छापामारी दल के वाहन को वाशरी के पास रोक कर लोगों को छुड़ाने का प्रयास किया गया.
छापामारी दल में शामिल अधिकारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस सहित रामगढ़ पुलिस मुख्यालय को दी. पुलिस बल के साथ रामगढ़ से प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक, सहायक आयुक्त उत्पाद आरएल रवानी व कुजू प्रभारी के दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचते ही सभी भाग लोग भाग गये. इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में उक्त होटल सहित आस -पास के क्षेत्रों में फिर छापामारी की गयी.
इस मामले में होटल मालिक के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दंडाधिकारी श्रीनाथ शर्मा के लिखित बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया. छापामारी दल में सहायक आयुक्त उत्पाद आरएल रवानी, निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत, अवर निरीक्षक उत्पाद श्वेता कुमारी व सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद अनूप प्रकाश माैजूद थे. छोटू साव के खिलाफ सरकारी शराब दुकान में अवैध रूप से ताला बंद करने के खिलाफ भी ओपी में आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement