घाटो रामगढ़ मुख्य मार्ग पर डंपर की चपेट में आया
घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सारूबेड़ा रोपवे क्रॉसिंग के समीप घाटो रामगढ़ मुख्य मार्ग पर डंपर की चपेट में आने से एक सीसीएल कर्मी सीतू मुंडा (33वर्ष )की मौत हो गयी. मृतक सीसीएल कर्मी सिरका गांव का रहने वाला था. वह सीसीएल के तापिन परियोजना में कार्यरत था. सोमवार को 9.30 बजे के लगभग वह अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल जेएच 02क्यू 7822 से तापिन ड्यूटी के लिए निकला था . सारूबेड़ा रोपवे क्रॉसिंग के समीप रोड पार करते समय एक डंपर की चपेट में आ गया. इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
डंपर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी राधेश्याम राम, मांडू थाना प्रभारी विद्यावती ओहदार, व कुजू ओपी प्रभारी संजय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ मिल कर मृतक के आश्रित को सीसीएल में तत्काल अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने तथा सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे .
प्रशासन की ओर से ब्लॉक से आये बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों ने तत्काल 10 हजार रुपये दाह संस्कार के लिए प्रदान किये. वहीं सीसीएल की ओर से आश्वासन दिया गया कि कागजी कार्रवाई पूरा होते ही मृतक के आश्रित को नौकरी दे दी जायेगी. प्रबंधन के आश्वासन के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया. इसके बाद रोड जाम हटाया गया.
जाम से सीसीएल का कोयला परिवहन चार घंटे ठप रहा : सड़क हादसे में सीसीएल कर्मी के मौत के बाद नौकरी व मुआवजे कि मांग को लेकर ग्रामीण घाटो रामगढ़ मुख्य मार्ग को करीब चार घंटे जाम कर दिया. जाम के कारण सभी तरह के वाहन घंटो जाम में फंसे रहे .हालांकि पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझा कर छोटी वाहनों का आवागमन चालू करा दिया गया. परंतु फैसला होने तक कोयला परिवहन कार्य ठप रहा . कोयला परिवहन में लगे वाहनों कि लंबी कतारें सड़क के दोनों ओर लगी रही . वार्ता के बाद अपराह्न 2 बजे के बाद सड़क जाम हटा.
अलग-अलग दो सड़क दुर्घटना में एक की मौत
रामगढ़. एनएच-23 कोठार ओवरब्रिज व कोठार पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तीन घायल हो गये. घटना में मृत व्यक्ति का नाम सज्जाद बताया जा रहा है. जो फेरी का काम करता था. जबकि निरंजन करमाली, अनुराग व अनिल कुमार नामक युवक का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है.