रजरप्पा : रजरप्पा आवासीय कॉलोनी से पांच छात्र शनिवार को स्कूल जाने के दौरान घर से फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. परिजन अपने बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं. हालांकि छात्रों के दिल्ली में रहने की खबर मिली है. बताया जाता है कि सभी छात्र नवम वर्ग में एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत हैं.
वार्षिक परीक्षा में फेल होने के कारण सभी घर से एक साथ फरार हो गये. खोजबीन के बाद मोबाइल ट्रेस से पता चला है कि वे लोग दिल्ली में हैं. इधर, इनके परिजन उन्हें खोजने के लिए दिल्ली चले गये हैं. लेकिन छात्रों को अब तक वापस नहीं लाया जा सका है.