नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास से सोमवार को 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने बरकाकाना जीआरपी को पश्चिमी केबिन के पास युवक का शव होने की सूचना दी. शव को जीआरपी ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
मृतक के पास से एक नोकिया व एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल व एक टॉर्च मिला है. दोनों मोबाइल में सिम नहीं था. कयास लगाया जा रहा है कि युवक किसी ट्रेन से नीचे गिर गया होगा. गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हुई होगी. शव की पहचान नहीं हुई थी.