सोनडीमरा : गोला प्रखंड क्षेत्र में मध्याह्न् भोजन योजना दम तोड़ रही है. दूधमटिया के प्राथमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से मध्याह्न् भोजन बंद रहने के कारण सोमवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. इस दौरान छात्र मोनिका कुमारी, अंजली, काजल, सारला, सीमा, रिजनी आदि ने कहा कि इस विद्यालय में कभी भी नियमित रूप से मध्याह्न् भोजन नहीं दिया जाता है. छात्रों ने बताया कि यहां प्रत्येक माह 10 -12 दिन मध्याह्न् भोजन नहीं दिया जाता है.
बताया जाता है कि विद्यालय में 26 छात्रों का नामांकन है. लेकिन सोमवार को छात्रों की उपस्थिति महज 12 थी. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पूरबटांड़ में नामांकित छात्रों की संख्या 49 है और उपस्थिति मात्र 30 है. यहां छात्र धीरज, चंदन सहित कई छात्रों ने बताया कि उनलोगों को स्कूल में भर पेट मध्याह्न् भोजन नहीं दिया जाता है.