रामगढ़ : कांग्रेस प्रदेश कमेटी के निर्देश के आलोक में प्रखंड मुख्यालय, रामगढ़ के समक्ष रामगढ़ प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जनता की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शहजाद खान ने की. धरना में कार्यक्रम के पर्यवेक्षक अनिल सिंह मौजूद थे.
वक्ताओं ने कहा कि रामगढ़ अंचलाधिकारी ने सैकड़ों दाखिल खारिज के आवेदनों को बिना कारण बताये रद्द कर दिया है. इससे जनता काफी परेशान हैं. प्रखंड स्तर पर निर्गत किये जाने वाले जाति, आय, आवासीय, जन्म मृत्यु , संबंध प्रमाण पत्र आवेदनों को तीन दिनों के अंदर लाभुकों को दिया जाये.
वक्ताओं ने कहा कि अंचल द्वारा जमीन आैर संपत्ति का निबंधन से संबंधित मेल भेजने में अनावश्यक विलंब किया जाता है. एक निश्चित समय पर मेल भेजने की कार्रवाई की जाये. धरना के बाद उपायुक्त के नाम बीडीओ को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. धरना में बीएन सिंह, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, ब्रजनंदन सिंह, नंदकिशोर बेदिया, एमडी गुलाब, पिंटू अंसारी, राजू कुमार बेदिया, गुलाम अली, मोहन मुंडा, इजहार अंसारी, लिप्टन बेदिया, छोटन कुमार, असगर अंसारी, सुरेश महतो, लाल बाबू सिंह, सीताराम महतो, ननकू महतो, मित्रा बेदिया, योगेंद्र बेदिया, अजमल हुसैन साहेब उपस्थित थे.