Advertisement
विरोध में ठप कराया काम
गोला : गोला प्रखंड अंतर्गत केनके गांव में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण कार्य के दौरान बुधवार शाम प्रबंधक ने चालक की पिटाई कर दी. इसके विरोध में गुरुवार को सैकड़ों मजदूरों ने निर्माण कार्य ठप करा दिया. इसकी सूचना मिलने पर गोला पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर आरोपी प्रबंधक को […]
गोला : गोला प्रखंड अंतर्गत केनके गांव में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण कार्य के दौरान बुधवार शाम प्रबंधक ने चालक की पिटाई कर दी. इसके विरोध में गुरुवार को सैकड़ों मजदूरों ने निर्माण कार्य ठप करा दिया. इसकी सूचना मिलने पर गोला पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर आरोपी प्रबंधक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. मजदूरों का कहना था कि प्रबंधक बबलू सिंह ने जमीरा निवासी चालक नीतीश कुमार महतो के साथ मारपीट कर उसे काम से निकाल दिया है.
मारपीट करने का विरोध करने पर मजदूरों को काम से निकाल दिया जाता है. मजदूरों ने नीतीश को काम पर रखने की मांग की. नीतीश ने कहा कि वह मंगलवार दोपहर तक फैक्ट्री के काम से बाहर था. लौटने पर उसे बबलू सिंह ने गाली-गलौज करते हुए रॉड से मारपीट की. सुरक्षा गार्ड राजनंदन यादव व सुदामा यादव की भी पिटाई की गयी. नीतीश ने गोला थाना में आवेदन दिया है. इसमें बबलू सिंह, अमरजीत सिंह व सन्नी सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया गया है.
उधर, प्रबंधक बबलू सिंह ने बताया कि नीतीश ड्यूटी के दौरान नशे में रहता है. वह बुधवार को भी नशे में साइट पर आया था. इसके कारण उसे बाहर कर दिया गया.
दूसरे साइट पर जाने के लिए कहा गया था. इस पर वह गाली-गलौज करने लगा. मारपीट का आरोप निराधार है. उधर, चार गार्ड को भी लापरवाही बरतने के कारण बाहर कर दिया गया. बताया जाता है कि यहां महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण दीपांशु प्रमोटर एंड बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement