न्यू शांति सिनेमा के निकट स्वास्तिक इंटरप्राइजेज में ब्रांडेड सीमेंट के बोरों में भरी जा रहा था नकली सीमेंट
एक व्यक्ति को रंगेहाथों पकड़ा गया
रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू शांति सिनेमा स्थित स्वास्तिक इंटरप्राइजेज सीमेंट दुकान में सोमवार की रात 12 बजे गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ श्रीकांत राव ने छापामारी कर नकली सीमेंट को ब्रांडेड सीमेंट के बोरे में मिलाते हुए पकड़ा. इस कार्य में लगे एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा. छापामारी के दौरान नकली सीमेंट और ब्रांडेड सीमेंट के बोरे को भी बरामद किया गया. स्वास्तिक इंटरप्राइजेज में नकली सीमेंट बनाने का कार्य बहुत दिनों से किया जा रहा था.
इस संबंध में एसडीपीओ ने कहा कि सस्ते ब्रांड के सीमेंट के बोरे में नकली सीमेंट भर कर बेचने की सूचना मिली थी. यहां बांगर ब्रांड के सीमेंट को एसीसी के बोरे में भरा जा रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि गोदाम दीपक अग्रवाल का है. उसे पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही संचालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.