28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यदुनाथ का रामगढ़-हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का दौरा चर्चा में

रामगढ़ : हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में इन दिनों पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडेय व्यापक दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिल रहे हैं. इस क्रम में पिछले दिनों उन्होंने रामगढ़ क्षेत्र का भी दौरा किया तथा अलीमुद्दीन हत्या कांड में बंद लोगों के परिजनों से मिले. 15 जनवरी को हजारीबाग क्षेत्र में व्यापक दौरा […]

रामगढ़ : हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में इन दिनों पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडेय व्यापक दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिल रहे हैं. इस क्रम में पिछले दिनों उन्होंने रामगढ़ क्षेत्र का भी दौरा किया तथा अलीमुद्दीन हत्या कांड में बंद लोगों के परिजनों से मिले. 15 जनवरी को हजारीबाग क्षेत्र में व्यापक दौरा के बाद पता चल रहा है कि 21 व 22 को रामगढ़ व बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में यदुनाथ पांडेय का दौरा होगा.
इन दिनों हर रोज कहीं ना कहीं हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में प्रो यदुनाथ पांडेय का दौरा जारी है.
अचानक प्रो यदुनाथ के व्यापक दौरे से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हैं. लोग यहां तक भाजपा के लोग भी प्रो यदुनाथ पांडेय की अचानक बढ़ी सक्रियता को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं. यह चर्चा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के भाजपा या कहा जाये कि सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरोधी बयान के बाद उनके पुत्र व वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के विकल्प के तौर पर यदुनाथ पांडेय को प्रस्तुत किया जा रहा है. हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में प्रो यदुनाथ पांडेय एक परिचित नाम हैं. वे वर्ष 1989 में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से सांसद भी चुने जा चुके हैं.
वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साथ ही हजारीबाग में इनकी छवि आक्रमक नेता की रही है. दौरे के क्रम में इन्हें कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है. इनके दौरे से वर्तमान सांसद के समर्थक खुश नहीं नजर आ रहे हैं. इस मामले में बात करने पर भाजपाई कुछ बोलने से कतराते हैं. लेकिन वर्तमान में नाखुश भाजपा नेता इस संबंध में खुल कर बोलते हैं. प्रो यदुनाथ पांडेय की क्षेत्र में सक्रियता के बाद क्षेत्र के सांसद व सांसद समर्थक नेताओं की भी सक्रियता बढ़ी है.
राजनीति के जानकारों के साथ-साथ भाजपा नेता भी दबी जुबान से यह मानते हैं कि बगैर उपर से कोई सिग्नल मिले यदुनाथ पांडेय की सक्रियता क्षेत्र में नहीं बढ़ी है. बहरहाल जो भी हो क्षेत्र में चर्चा का एक मुद्दा मिल गया है तथा नाराज चल रहे भाजपाईयों को भी सक्रियता के लिए एक नेता मिला है. चुनाव में अभी देर है लेकिन क्षेत्र में यदुनाथ पांडेय को लेकर चर्चा होना प्रारंभ हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें