28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरीमारी में सीसीएल अंतर एरिया स्पोर्ट्स नौ जनवरी से

उरीमारी. दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता उरीमारी के महात्मा गांधी स्टेडियम में नौ व 10 जनवरी को होगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा करेंगे. फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सीसीएल के डीपी आरएस महापात्रा होंगे. गुरुवार को सीसीएल के खेल अधिकारी आदिल हुसैन तैयारी का जायजा लेने उरीमारी पहुंचे. […]

उरीमारी. दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता उरीमारी के महात्मा गांधी स्टेडियम में नौ व 10 जनवरी को होगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा करेंगे. फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सीसीएल के डीपी आरएस महापात्रा होंगे. गुरुवार को सीसीएल के खेल अधिकारी आदिल हुसैन तैयारी का जायजा लेने उरीमारी पहुंचे. उन्होंने पीओ के साथ स्टेडियम में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कई क्षेत्रों की टीमें आ रही हैं. ऐसे में खिलाड़ियों के रहने-खाने समेत अन्य जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखा जाये. निरीक्षण में उरीमारी पीओ बीबी मिश्रा, एसओपी एसके सिंह, एएफएम जावेद अख्तर, संजय कुमार, एसके झा, राजीव रंजन, केदार राम, अजय कुमार शामिल थे. प्रतियोगिता में 14 क्षेत्रों के 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
दो दिनों तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में 50 स्पर्द्धाओं के लिए खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा. प्रतियोगिता में मेजबान बरका-सयाल क्षेत्र समेत अरगड्डा, कुजू, हजारीबाग, रजरप्पा, कथारा, ढोरी, एनके डकरा, पिपरवार, सीडब्ल्यूएस बरकाकाना, सीसीएल मुख्यालय रांची, मगध आम्रपाली, रजहारा की टीमें शामिल होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें