Advertisement
जन संदेश देनेवाली झांकी बनायें
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक जिला मैदान में 26 जनवरी को सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर होगा झंडोत्तोलन सभी विभागों को दी गयी है जिम्मेदारी रामगढ़ : गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गोला रोड स्थित सिदो-कान्हू जिला मैदान में किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को […]
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
जिला मैदान में 26 जनवरी को सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर होगा झंडोत्तोलन
सभी विभागों को दी गयी है जिम्मेदारी
रामगढ़ : गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गोला रोड स्थित सिदो-कान्हू जिला मैदान में किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में एसपी किशोर कौशल, एसी विजय कुमार गुप्ता, एसडीपीओ श्रीकांत एस खोटरे, मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना सिंह समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला मैदान में जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिला मैदान में 26 जनवरी को झंडोत्तोलन प्रात: नौ बज कर पांच मिनट पर किया जायेगा. समाहरणालय परिसर में 10.30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.35 बजे, डीडीसी परिसर में 10.40 बजे तथा पुलिस लाइन में 11.00 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य समारोह में परेड की व्यवस्था एसपी द्वारा की जायेगी. 21 जनवरी से 24 जनवरी तक सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे के बीच परेड का पूर्वाभ्यास किया जायेगा. सभी विभागों को जन संदेश देनेवाली झांकी बनाने का निर्देश दिया गया है.
भवन प्रमंडल विभाग द्वारा मैदान में रंगाई- पुताई व मरम्मत का कार्य किया जायेगा. छावनी परिषद पेयजल व सफाई की व्यवस्था करेगी. पेयजल स्वच्छता विभाग पानी उपलब्ध करायेगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी शराब दुकानों आैर वधशालाओं को बंद रखने की कार्रवाई एसडीओ व सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा की जायेगी. समारोह स्थल पर स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस आैर चिकित्सा दल की व्यवस्था करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement