रामगढ़: छावनी फुटबॉल मैदान, रामगढ़ में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण संगठन का 69 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शेख यूनुस परवेज व प्रदेश सचिव मंशु राम लोहरा ने की. मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य डॉली देवी […]
रामगढ़: छावनी फुटबॉल मैदान, रामगढ़ में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण संगठन का 69 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शेख यूनुस परवेज व प्रदेश सचिव मंशु राम लोहरा ने की. मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य डॉली देवी मौजूद थे. मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि 10 दिसंबर 1948 को यूएनओ ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का गठन किया था. संगठन का 68 वर्ष पूरा हो चुका है.
उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संगठन का गठन मानव के अधिकार को लेकर जागरूक करने के लिए किया गया था. उन्होंने कहा कि सभी को अधिकार की जानकारी होनी चाहिए. मानव अधिकार संरक्षण संगठन को पंचायत स्तर तक अधिकारों की जानकारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. संचालन रामगढ़ जिला जेनरल सचिव मंसूर अली ने किया.
मौके पर पंकज वर्णवाल, मो मिसबहाउद्दीन, संगठन के जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जहीद, आफताब आलम, सुभाष नायक, राजेंद्र सिंह, राजकपूर सिंह, पूजा कुमारी, सुनैना देवी, इंद्रा शंख, हुसैन अंसारी मौजूद थे.