रामगढ़ : राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामगढ़ के परीक्षार्थियों ने सीबीएसइ की 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा है.
विद्यालय के कुल 10 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए, सात छात्र-छात्राओं ने 9.8 सीजीपीए, 119 छात्र-छात्राओं ने 9.6 सीजीपीए, 91 छात्र-छात्राओं ने 8.0 सीजीपीए अंक तथा 49 छात्र-छात्राओं ने 7.0 सीजीपीए अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
10 सीजीपीए प्राप्त करने वालों में मंथन मल्लिक, शुभम जायसवाल, रवि ऋषभ, प्रिंसी जैन, गगन कुमार तांती, विपिन कुमार, हेमा कुमारी, अनामिका कुमारी, रोहित कुमार व शालू कुमारी शामिल हैं. वहीं चंद्राणी पटेल, शिल्पा गुप्ता, अनिषा सिंह, दुर्गा कुमार तथ प्रवीण राज ने 9.8 सीजीपीए हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं के शानदार परीक्षाफल पर विद्यालय के सचिव बीएन साह, प्राचार्य तापसी प्रमाणिक, प्रभारी प्राचार्य गोपा सेन, प्रशासक कैप्टन जीएस चंदेल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.