महिला खिलाड़ियों में उरीमारी की सुदनी देवी 29 अंकों के साथ व्यक्तिगत चैंपियन बनी. पुरुष वर्ग में 24 अंक के साथ बिरसा परियोजना के संजय सोरेन चैंपियन बने. विजेताओं को महाप्रबंधक प्रकाश चंदा व उनकी पत्नी रीता चंदा ने पुरस्कार प्रदान किया. महाप्रबंधक ने कहा कि बरका-सयाल की धरती खेलकूद के मामले में धनी रही है. यहां के खिलाड़ी सीसीएल ही नहीं, बल्कि कोल इंडिया स्तर पर भी परचम लहराते रहे हैं. सीसीएल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराती रही है. आसपास के गांवों के युवाओं को भी खेल से जोड़ने का प्रयास किया जाता है.
मौके पर भुरकुंडा पीओ जीसी साहा, सयाल पीओ सीबी तिवारी, एसओ सेफ्टी एस अंसारी, मधुमिता मिश्रा, ए प्रसाद, डीके रामा, मिथिलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, संजय कुमार, एसके झा, फजल हक, डीएवी प्राचार्य यूके रॉय, यूनियन के संजीव बेदिया, देवेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, सुखदेव प्रसाद, अर्जुन सिंह, कार्तिक मांझी, मुखिया कमला देवी, पंसस कानू मांझी आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में विनम्र जैन, वीरेंद्र पासवान, केदार राम, गणेश राम, एस सरकार, सहेंद्र कुमार, रामचंद्र राम, दिलीप कुमार, प्रबुद्ध सिन्हा, सुनील कुमार, जेपी सिंह, वली अंजुम, कुंदन, अजय कुमार, सीताराम किस्कू, सोनाराम हेंब्रम, अर्जुन कुशवाहा, अभय कुमार सिंह, आरके सिंह, धनंजय सिंह का योगदान रहा.