बताया जाता है कि सरफुद्दीन अंसारी के आलू एवं लहसून के खेत में शफी अख्तर की मुर्गी चरने के लिए चल गयी. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोंक होने के बाद मारपीट हो गयी.
पहले पक्ष के शफीक अख्तर, निखत प्रवीण, जरीना खातून, नूरेसा खातून, मजहर आलम, रफत अली एवं दूसरे पक्ष के सरफुद्दीन अंसारी, नुरुल होदा, आयशा खातून, अजमेरी खातून, समीर अंसारी व हसनैन अंसारी घायल हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.