गिद्दी: भाकपा ने सात सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभा की गयी. सभा में भाकपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने केंद्र व कोल इंडिया प्रबंधन की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कोयला उद्योग को निजीकरण करने की योजना बनायी जा रही है. इसका अस्तित्व अब संकट में है. उन्होंने कहा कि वर्षों पहले इस इलाके के कई लोग कैजुअल के रूप में काम कर चुके है, लेकिन अभी तक उन्हें नौकरी नहीं मिली है.
उन्होंने प्रबंधन से उन्हें नौकरी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि हाई पावर कमेटी के फैसले को सीसीएल में लागू नहीं किया जा रहा है. इससे असंगठित मजदूरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. भाकपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र पाठक ने कहा कि सीएसआर फंड से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रहा है.
सभा में मंगल सिंह ओहदार, जीवलाल महतो, नेमन यादव आदि ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं. अध्यक्षता नेमन यादव व संचालन मोबिन अंसारी ने किया. सभा के बाद कोलियरी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. इसके पूर्व भाकपा के समर्थक वर्कर्स क्लब में एकजुट होकर जुलूस की शक्ल में गिद्दी सी परियोजना कार्यालय पहुंचे. मौके पर जयनारायण बेदिया, उमेश यादव, इसाक मियां, रामकुमार यादव, आजम हुसैन, विजय सोरेन, बिरसा किस्कू, रोजिद अंसारी, इस्लाम अंसारी, जहूर अंसारी, झरी मांझी, अरुण किस्कू, अमित सोरेन, महादेव, राजू मांझी, विनोद सोरेन, सुरेश राम, दिलीप राम, दिनेश्वर तुरी, राजू तुरी, सुखदेव सोरेन, आरएस हेंब्रम, छोटू मांझी, रमेश किस्कू, तालो मांझी, सुमित किस्कू उपस्थित थे.