22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप खलासी की मौत

भुरकुंडाः बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र की भुरकुंडा कोलियरी अंतर्गत भूमिगत खदान हाथीदाड़ी के पंखा घर में पंखे के बेल्ट में फंस कर पंप खलासी के पद पर कार्यरत राजकुमार पासवान (57) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात द्वितीय पाली की है. शुक्रवार की अहले सुबह पंखा घर में पंखा को बंद देख मजदूर जब वहां […]

भुरकुंडाः बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र की भुरकुंडा कोलियरी अंतर्गत भूमिगत खदान हाथीदाड़ी के पंखा घर में पंखे के बेल्ट में फंस कर पंप खलासी के पद पर कार्यरत राजकुमार पासवान (57) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात द्वितीय पाली की है. शुक्रवार की अहले सुबह पंखा घर में पंखा को बंद देख मजदूर जब वहां पहुंचे, तो देखा कि राजकुमार का शव बेल्ट में फंसा हुआ है.

मजदूरों ने तत्काल इसकी सूचना प्रबंधन को दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. राजकुमार सीसीएल सौंदा (मूल रूप से गया जिले के सूरजपुर) निवासी थे. पुलिस के पहुंचने पर पंखे के बेल्ट को काट कर शव निकाला गया. घटना के विरोध में मजदूरों ने कोलियरी की तीनों भूमिगत खदान में कामकाज ठप करा दिया. यूनियन नेता भी वहां पहुंचे. प्रबंधन से मृतक के परिजन को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की. लगभग छह घंटे बाद वार्ता सफल हुई. इसके बाद प्रबंधन ने मृतक के छोटे पुत्र अभिमन्यु कुमार को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके बाद मजदूरों ने खदान का कामकाज शुरू किया. खान अधीक्षक यूएन प्रसाद व विवेक कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा. बताया कि गुड फ्राइडे होने के कारण मृतक के दोनों पुत्रों को 1,12,800 रुपये का चेक सोमवार को सौंपा जायेगा.

सीजीएम ने पांच हजार का सहयोग दिया : सीजीएम सुमित घोष ने पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर रामगढ़ के जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, हजारीबाग के जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया समेत विभिन्न यूनियनों के आइडीपी सिंह, उदय सिंह, लखेंद्र राय, दिलीप यादव, शंभुनारायण झा, पीडी सिंह, सुभाष यादव, दिलीप दांगी, चमनलाल, सतीश सिन्हा, मुन्ना श्रीवास्तव, अजय पांडेय, राजेश्वर शर्मा, सुखदेव प्रसाद, संजय वर्मा, महेंद्र सिंह, संजय सिंह, बासुदेव साव, राजू मल्होत्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें