उरीमारी: बरका-सयाल एरिया में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत सोमवार से हुई. महाप्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों व कर्मियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी. लोगों ने भ्रष्टाचार मुक्त माहौल तैयार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. कहा कि न तो घूस लिया जायेगा और न ही किसी को लेने दिया जायेगा.
इसके अलावा कार्यों में पारदर्शिता बरतने, गलत कार्यों की रिपोर्ट संबंधित विभाग को देने की बात कही गयी. मौके पर कार्यालय के सभागार में सेमिनार का आयोजन हुआ. इसमें मुख्यालय के सतर्कता अधिकारी डीके चौधरी ने कहा कि ईमानदारी सबसे उत्तम मार्ग है. जबकि भ्रष्टाचार बुरे रास्ते पर ले जाता है. जरूरी है कि सभी लोग भ्रष्टाचार को मिटाने का संकल्प लें.
इस अवसर पर जीएम ऑपरेशन अजय सिंह, उरीमारी पीओ बीबी मिश्रा, भुरकुंडा पीओ जीसी साहा, सयाल पीओ सीबी तिवारी, सौंदा डी पीओ पी नायक, एसके सिंह, फजल हक, वीके सिंह, बीएल हेंब्रम, श्रीकांत पुरवार, केदार राम, हरीश रेड्डी, विनय सिंह, अशोक चौहान, नागेश रेड्डी, बीके मेहता, मिथिलेश राय, लालमोहन तिवारी, संजय श्रीवास्तव, शंभु प्रसाद, संदीप कुमार, संजय गुप्ता उपस्थित थे.
दूसरी ओर, महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने हरी झंडी दिखा कर मेरा लक्ष्य, भ्रष्टाचार मुक्त भारत रथ को रवाना किया. मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि आज भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है. ऐसे में हमें एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाने की जरूरत है. भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सामूहिक पहल करनी होगी.