कहा कि सभी बुनियादी समस्याओं का निदान आवश्यक है. जनता की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. भाजपा नेता सुरेश केशरी ने उनसे बलसगरा के श्मशान घाट जाने के रास्ते के मुद्दे पर चर्चा की. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, प्रखंड अध्यक्ष वकील महतो, त्रिभुवन महतो आदि उपस्थित थे.
Advertisement
भाजपा नेताओं ने जयंत सिन्हा से मुलाकात की, समस्याएं दूर करना प्राथमिकता
गिद्दी(हजारीबाग): जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा से उनके आवास में शनिवार को मुलाकात की. उन्हें डाड़ी प्रखंड की कई समस्याओं से अवगत कराया गया. उन्हें बताया गया कि भाजपा के पदाधिकारी डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार व शनिवार को बैठ कर जनता की […]
गिद्दी(हजारीबाग): जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा से उनके आवास में शनिवार को मुलाकात की. उन्हें डाड़ी प्रखंड की कई समस्याओं से अवगत कराया गया. उन्हें बताया गया कि भाजपा के पदाधिकारी डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार व शनिवार को बैठ कर जनता की समस्याओं को सुनते हैं और इसका हल करते हैं. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने उनके इस कदम की प्रशंसा की. कहा कि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों में इस तरह का कदम उठाना चाहिए, तभी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच सकता है.
जिप सदस्य सह भाजपा नेता सर्वेश कुमार सिंह ने उन्हें बताया कि डाड़ी प्रखंड में कई गांव व टोला ऐसे हैं, जो आज भी विकास से कोसों दूर है. उसकी सूची मंत्री को सौंपी गयी. उन्होंने बताया कि रबोध पंचायत पूर्ण रूप से कोलियरी क्षेत्र में पड़ता है. पानी की समस्या है. सरकार की पेयजल आपूर्ति योजना से ही इस समस्या को दूर किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग उपायुक्त से बातचीत की.
कहा कि सभी बुनियादी समस्याओं का निदान आवश्यक है. जनता की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. भाजपा नेता सुरेश केशरी ने उनसे बलसगरा के श्मशान घाट जाने के रास्ते के मुद्दे पर चर्चा की. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, प्रखंड अध्यक्ष वकील महतो, त्रिभुवन महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement