24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीइओ पर दुर्व्यवहार करने का आरोप

रामगढ़: भाजपा ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, रामगढ़ बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह खाद्य उपभोक्ता मामले के प्रखंड निगरानी समिति सदस्य धनंजय कुमार पुटूस ने छावनी परिषद के सीइओ पर दुर्व्यवहार करने व धमकी देने का आरोप लगाया है.उन्होंने इस संबंध में भारत के रक्षा मंत्री को पत्र लिख कर इसकी […]

रामगढ़: भाजपा ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, रामगढ़ बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह खाद्य उपभोक्ता मामले के प्रखंड निगरानी समिति सदस्य धनंजय कुमार पुटूस ने छावनी परिषद के सीइओ पर दुर्व्यवहार करने व धमकी देने का आरोप लगाया है.उन्होंने इस संबंध में भारत के रक्षा मंत्री को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है.
पत्र की प्रतिलिपि रक्षा संपदा विभाग के नयी दिल्ली स्थित महानिदेशक, लखनऊ स्थित प्रधान निदेशक, छावनी परिषद रामगढ़ के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री झारखंड, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व हजारीबाग सांसद को भी प्रेषित की गयी है. आज इस संबंध में पत्रकार सम्मेलन कर धनंजय कुमार पुटूस ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को वे छठ पर साफ-सफाई, भवनों का कर निर्धारण तथा अन्य जन समस्याओं को लेकर सीइओ से मिलने छावनी परिषद कार्यालय गये थे. वे आम जनता से मिलने के लिए तय समय पर ही मिलने गये थे.

धनंजय कुमार पुटूस का आरोप है कि लगभग आधा घंटा खड़ा रखने के बाद भी सीइओ ने मिलने का समय नहीं दिया. इसके बाद फोन करने पर सीइओ ने उनसे कई बातें कही. धनंजय का कहना है कि सीइओ ने परिषद में आरटीआइ करने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें देख लेने की बात कहते हुए नटोरियस कहा. कहा कि वे जिससे चाहेंगे मिलेंगे अथवा जिससे चाहेंगे नहीं मिलेंगे. रक्षा मंत्री को भेजे गये पत्र में पूर्व के कुछ मामलों का भी हवाला दिया गया है. पत्र में लिखा गया है कि अधिकारी का यह व्यवहार अलोकतांत्रिक व सरकार की छवि जनता में खराब करने वाला है. पत्रकार सम्मेलन के दौरान धनंजय कुमार पुटूस के साथ उनके कई सहयोगी भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें