मौके पर मौजूद बुजुर्ग अनशनकारी हरि साव व अमर यादव ने उनके आश्वासन को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि मर जायेंगे, लेकिन निर्माण शुरू कराये बिना अनशन नहीं तोड़ेंगे. जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि निर्माण कार्य शुरू कराने के बाद यह लिखित रूप से देना होगा कि काम को बंद नहीं किया जायेगा, तभी आंदोलन समाप्त करेंगे. बीडीओ शीलवंत भट्ट ने कार्यपालक अभियंता से सोमवार देर शाम से ही काम शुरू कर देने की अपील की. कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन भी दिया. समाचार लिखे जाने तक काम शुरू नहीं हो सका था. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, सीपी संतन, विधायक प्रतिनिधि सुजीत पटेल, जयप्रकाश सिंह, सुरेंद्र राम, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, चमनलाल, जयंत तुरी, राजकिशोर सिंह, शिवशंकर पांडेय, लखन राम, राजू पांडेय, बारीक अंसारी, यूनुस राय, सुरेश राम, इमरान अंसारी, मेराज अंसारी, चंदन साव, राजेश करमाली, उदय सिंह, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, वारिस खान, अमन होदा, सुरेंद्र पाठक, मो यूनुस उपस्थित थे.
Advertisement
आंदोलन : सड़क के लिए तीसरे दिन भी अड़े रहे कांग्रेसी, मर जायेंगे, लेकिन हटेंगे नहीं
भुरकुंडा: भुरकुंडा की जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसी तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे. सोमवार को अनशनकारियों को बल देने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव सहित कई पुराने कांग्रेसी भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे. इधर, अनशनकारियों को मनाने के लिए पीडब्ल्यूडी पथ निर्माण के कार्यपालक […]
भुरकुंडा: भुरकुंडा की जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसी तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे. सोमवार को अनशनकारियों को बल देने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव सहित कई पुराने कांग्रेसी भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे. इधर, अनशनकारियों को मनाने के लिए पीडब्ल्यूडी पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह, बीडीओ शीलवंत भट्ट ने पहुंच कर बातचीत की. कार्यपालक अभियंता ने मंगलवार से निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन देते हुए अनशनकारियों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की.
मौके पर मौजूद बुजुर्ग अनशनकारी हरि साव व अमर यादव ने उनके आश्वासन को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि मर जायेंगे, लेकिन निर्माण शुरू कराये बिना अनशन नहीं तोड़ेंगे. जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि निर्माण कार्य शुरू कराने के बाद यह लिखित रूप से देना होगा कि काम को बंद नहीं किया जायेगा, तभी आंदोलन समाप्त करेंगे. बीडीओ शीलवंत भट्ट ने कार्यपालक अभियंता से सोमवार देर शाम से ही काम शुरू कर देने की अपील की. कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन भी दिया. समाचार लिखे जाने तक काम शुरू नहीं हो सका था. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, सीपी संतन, विधायक प्रतिनिधि सुजीत पटेल, जयप्रकाश सिंह, सुरेंद्र राम, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, चमनलाल, जयंत तुरी, राजकिशोर सिंह, शिवशंकर पांडेय, लखन राम, राजू पांडेय, बारीक अंसारी, यूनुस राय, सुरेश राम, इमरान अंसारी, मेराज अंसारी, चंदन साव, राजेश करमाली, उदय सिंह, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, वारिस खान, अमन होदा, सुरेंद्र पाठक, मो यूनुस उपस्थित थे.
बरसात के कारण हुआ विलंब : कार्यपालक अभियंता
भुरकुंडा के सड़क निर्माण में विलंब होने के मामले पर कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह ने बारिश को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात के कारण आश्वासन के बावजूद त्योहार से पूर्व रोड की मरम्मत नहीं हो सकी. बोल्डर व अन्य सामग्री बारिश के कारण उपलब्ध नहीं था. सिर्फ मिट्टी गिराने से सड़क और बदहाल हो जाती. इसलिए बारिश को गुजरने दिया गया. अब काम शुरू हो जायेगा.
सड़क के लिए ली जायेगी 15 मीटर जमीन
अनशन स्थल पर सोमवार को पहुंचे कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह ने भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में रोड की चौड़ाई के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रोड के लिए बाजार क्षेत्र में 15 मीटर चौड़ी जमीन ली जायेगी. इसमें सात मीटर चौड़ा कालीकरण सड़क बनेगी. दोनों तरफ ढाई-ढाई मीटर का फ्लैंक रहेगा. इसके बाद सवा-सवा मीटर चौड़ी नाली बनेगी. इस सड़क निर्माण से भुरकुंडा बाजार पर व्यापक प्रभावत पड़ेगा. बाजार की सैकड़ों दुकानें प्रभावित होगी. अधिकांश दुकानों का नामोनिशान मिट जायेगा, तो कुछ दुकानों की लंबाई घट जायेगी. इससे सैकड़ों लोग बेरोजगार व प्रभावित होंगे.
बेकार गया सांसद का आश्वासन
भुरकुंडा बाजार में सड़क निर्माण के लिए मापी के दौरान 60 फीट पर निशान लगाया जा रहा था. तब क्षेत्र के व्यवसायी सांसद सह केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के पास त्राहिमाम संदेश लेकर पहुंचे थे. इसके बाद श्री सिन्हा ने भुरकुंडा बाजार पहुंच कर रोड शो के बाद सभा की थी. सभा के दौरान उन्होंने व्यवसायियों को आश्वासन दिया था कि सड़क के लिए जरूरत के अनुसार ही जमीन ली जायेगी. व्यवसायियों के बताये अनुसार उन्होंने कहा था कि 40 फीट जमीन पर ही सड़क का निर्माण होगा. किसी भी दुकान को ज्यादा प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा. पथ निर्माण विभाग इसके विपरीत 50 फीट जमीन ले रहा है.
मर गयी है सरकार की इच्छाशक्ति : प्रदेश अध्यक्ष
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने आंदोलन स्थल से कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति मर चुकी है. विकास का कोई भी काम सिर्फ कागज पर हो रहा है. जमीन पर उसे उतारने के लिए जनता को संघर्ष करना पड़ रहा है. भुरकुंडा में सड़क निर्माण कार्य का एलॉटमेंट 15 सितंबर को ही हो गया था. नियमानुसार एक महीने के अंदर ठेकेदार को काम शुरू कर देना था. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सवा महीना बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है. जबकि इस दौरान हमारे कांग्रेस के साथियों ने कई बार विभाग को काम शुरू कराने के लिए कई बार ज्ञापन दिया. लेकिन विभाग की नींद नहीं टूटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement