बरकाकाना: डीएवी बरकाकाना में तीन दिवसीय सीबीएसइ खो-खो प्रतियोगिता कलस्टर थ्री का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रविवार को हुआ. मुख्य अतिथि एसपी किशोर कौशल व केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक प्रमोद कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले की शुरुआत करायी. अंडर-17 के बालक वर्ग के लीग मैचों में चैंपियनशिप का खिताब सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर ने जीता. दूसरे स्थान पर मिथिला एकेडमी बोकारो की टीम रही.
डीएवी उरीमारी ने तीसरा स्थान पाया. बालिका वर्ग में चैंपियनशिप का खिताब मिथिला एकेडमी बोकारो ने जीता. दूसरे स्थान पर डीएवी उरीमारी व तीसरे स्थान पर सिटी पब्लिक स्कूल गया की टीम रही. अंडर-19 के बालक व बालिका वर्ग में चैंपियनशिप का खिताब डीएवी रजरप्पा को मिला. बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर हॉली क्रॉस स्कूल चंदनक्यारी बोकारो, तीसरे स्थान पर ओपी जिदंल स्कूल पतरातू की टीम रही.
बालिका वर्ग में भी दूसरे स्थान पर हॉली क्रास स्कूल चंदनक्यारी बोकारो ने कब्जा किया. डीएवी बरकाकाना की टीम को तीसरा स्थान मिला. विजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए एसपी ने कहा कि जीत में अभिमान व हार में हीन भावना का प्रवेश जीवन में नुकसानदायक होता है. परंपरा और आधुनिकता का ज्ञान सफल जीवन के लिए जरूरी होता है. हमें अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करना चाहिए. महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने सफलता के लिए ईमानदारीपूर्वक प्रयास करने की बात कही. डीएवी क्षेत्रीय निदेशक डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि हमें जीवन के हर क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. मौके पर सीबीएसइ स्पोर्ट्स टेक्निकल कमेटी ऑब्जर्वर एके पांडेय, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, ओपी प्रभारी मुन्ना सिंह, संजय सिंह, केके सिंह, आलोक सिंह, रजरप्पा प्राचार्य एचके झा, पीएन चौबे, शीला सुरेंद्र, प्रियंका सिंह, निर्णायक अनिल कुमार, सुमित कुमार मल्लिक, सत्येंद्र कुमार, मधुकर कुमार सिंह, संतोष कुमार, अखिलेश कुमार, राहुल रंजन, विजय कुमार, सुरेश कुमार सोरेन, सरोज कुमार उपस्थित थे.
भवेश, बुलबुल, शिवानी व अनिल बने सर्वश्रेष्ठ प्लेयर
प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग से कुल चार खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. अंडर-17 के बालक वर्ग में मुंगेर के भवेश कुमार, बालिका वर्ग में मिथिला एकेडमी बोकारो की बुलबुल कुमारी, अंडर-19 के बालक व बालिका वर्ग में डीएवी रजरप्पा के शिवानी व अनिल को यह पुरस्कार मिला. सीबीएसइ खो-खो कलस्टर थ्री में झारखंड, बिहार के सीबीएसइ स्कूल के 625 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अंडर-17 के बालक वर्ग में 15, बालिका वर्ग में 15, अंडर-19 बालक वर्ग में 11, बालिका वर्ग में तीन टीमों ने हिस्सा लिया.