23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीवीयूएनएल क्षेत्र में धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं पेड़

पतरातू. पीवीयूएनएल क्षेत्र में पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से हो रही है. दो दिन में करीब सैकड़ों पेड़ों को काट कर लोग ले गये. मिली जानकारी के अनुसार, पीवीयूएनएल क्षेत्र में प्रस्तावित नये पवार प्लांट की जद में पंचमंदिर व शाह कॉलोनी पंचायत का कुछ क्षेत्र आता है. प्रशासन ने उक्त क्षेत्रों से अतिक्रमण हटा […]

पतरातू. पीवीयूएनएल क्षेत्र में पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से हो रही है. दो दिन में करीब सैकड़ों पेड़ों को काट कर लोग ले गये. मिली जानकारी के अनुसार, पीवीयूएनएल क्षेत्र में प्रस्तावित नये पवार प्लांट की जद में पंचमंदिर व शाह कॉलोनी पंचायत का कुछ क्षेत्र आता है. प्रशासन ने उक्त क्षेत्रों से अतिक्रमण हटा दिया है. अब उक्त क्षेत्र में कोई रहने वाला नहीं हैं.

इसका फायदा उठाते हुए उक्त क्षेत्रों के पेड़ों को काटा जा रहा है. सुबह से ही लोग पेड़ों को काटने में लग जाते हैं और काट कर पेड़ों को घर ले जाते हैं. गाैरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व नये पावर प्लांट की स्थापना में अधिक पेड़ों को काटना नहीं पड़े, इसके लिए वन विभाग के वरीय अधिकारियों आैर पीवीयूएनएल के अधिकारियों ने उक्त क्षेत्र का दौरा किया था.

अधिकारियों ने 42 सेंटीमीटर व्यास से कम के पेड़ों को चिह्नित किया था. इन्हें ट्रांसप्लांट मशीन से एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाने की योजना थी. इस संबंध में रेंजर राजेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि 42 सेंटीमीटर व्यास से अधिक मोटे पेड़ों को काटने का आदेश विभाग ने पीवीयूएनएल को दिया है. पेड़ काटने की जानकारी नहीं है. पेड़ों पर नंबर दिया गया है. पेड़ों के काटे जाने से संबंधित रिपोर्ट पीवीयूएनएल से मांगी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें