रुपये लेकर फरार
चितरपुर : चितरपुर के जवाहर रोड में एक युवक ने बारी बारी से कई घरों में घुस कर उत्पात मचाया और चाकू का भया दिखा कर रुपये लेकर भी फरार हो गया. बताया जाता है कि शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे के करीब शिवगत उल्लाह के घर में आयुर्वेदिक दवा बेचने कह कर वह घर में घुसने की कोशिश किया.
लेकिन वह नाकाम रहा. इसके बाद वह मंजर एवं ए के उपाध्याय के घर में घुसने की कोशिश की. इसके बाद वह आगे बढ़ा और पवन शर्मा के घर घुस गया और कहने लगा कि मुङो यहां पेंटिंग करने के लिए भेजा गया है. यहां बच्चे को कब्जे में कर चाकू का भय दिखा कर अलमीरा से सात-आठ सौ रुपया लेकर फरार हो गया. साथ ही यहां का घर में रखे सामान को भी अस्त व्यस्त कर दिया.
महिला डर के मारे कुछ नहीं कर सकी. इसके बाद हो-हंगामा होने पर आस-पास के लोग जमा हो गये और उसे खोजने लगे. तब तक वह फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात युवक मोटरसाइकिल में था और हेलमेट पहने हुआ था और साथ में काला रंग का बैग लिये हुए था. फिलहाल इस घटना से लोग दहशत में है. उधर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.