रामगढ़ : रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या शकुंतला कुमारी ने की. मौके पर महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया.
परिचर्चा में विभिन्न महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसडर मो शाहिद हुसैन, मधु गुप्ता, अंशु सिंह, नंदिनी प्रिया भारती सहित रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ इंटर महाविद्यालय, कस्तूरबा महिला महाविद्यालय, श्रीकृष्ण विद्या मंदिर के विद्यार्थी शामिल हुए. परिचर्चा के बाद महाविद्यालय की प्राचार्य शकुंतला कुमारी ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति शपथ दिलायी.
इसके बाद मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सुभाष चौक आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर महाविद्यालय परिसर आ कर समाप्त हो गयी. मौके पर प्रो पूर्णकांत कुमार, प्रो राजेश कुमार, प्रो विनोद भारती, प्रो शमीमा परवीन, प्रो रंजना वर्मा, प्रो संयुक्ता देवी, प्रभाष प्रताप सिंह राठौर, रंजीत माथुर, संदीप कुमार, दीपक, गोपाल राम, अनिल करमाली आदि शामिल थे.
जाराटोला में निकली रैली
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारा टोला, रामगढ़ के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल विद्यार्थी सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है आदि नारे लगा रहे थे.
रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापिका अरुणा कुमारी ने किया. रैली में विजय कुमार उपाध्याय, भारत भूषण कुमार, अनुराधा देवी आदि शामिल थे. उधर, प्राथमिक विद्यालय गौसा के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में चुलेश्वर महतो, सुजाता कुमारी, शीला देवी, नमिता महतो, देवंती देवी आदि शामिल थे.