13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

टूट रहा सब्र का बांध, पूर्व सांसद यदुनाथ समेत कई नेता पहुंचे उरीमारी : 16 अगस्त को सयाल परियोजना की 10 नंबर भूमिगत खदान में पानी भर जाने के बाद खदान के अंदर फंसे अशोक कुमार और प्रवेश नोनिया के बारे में 10 वें दिन भी कोई जानकारी नहीं मिली. प्रबंधन द्वारा लगातार रेस्क्यू के […]

टूट रहा सब्र का बांध, पूर्व सांसद यदुनाथ समेत कई नेता पहुंचे
उरीमारी : 16 अगस्त को सयाल परियोजना की 10 नंबर भूमिगत खदान में पानी भर जाने के बाद खदान के अंदर फंसे अशोक कुमार और प्रवेश नोनिया के बारे में 10 वें दिन भी कोई जानकारी नहीं मिली. प्रबंधन द्वारा लगातार रेस्क्यू के दावे के बीच अब परिजनों के सब्र का बांध टूट रहा है. शुक्रवार को पूरे दिन अशोक कुमार की पत्नी, बेटी कंट्रोल रूम के बाद बैठी रहीं. इधर, प्रवेश नोनिया के परिजन भी खदान के बाहर जमे रहे.
शुक्रवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण 19.5 डीप में बैठाया गया हजार जीपीएम के पंप से पानी निकलना बंद हो गया था. दो-तीन घंटे के बाद पंप शुरू हो सका. हजार जीपीएम के पांचवें पंप को भी खदान में उतारने की तैयारी कर ली गयी है. जिस अनुपात में खदान के अंदर से पानी घटना चाहिए था, वैसा नहीं हो रहा है. प्रबंधन 10 एचपी क्षमता का दो समरसेबुल पंप बैठाने के लिए बोरहोल कर चुकी है. अगले 24 घंटे में इसे भी चालू कर दिया जायेगा. इधर, परिजनों ने प्रबंधन को भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. इसके बाद से प्रबंधन सकते में है.
पूर्व सांसद यदुनाथ पहुंचे: पूर्व सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता यदुनाथ पांडेय शुक्रवार को 10 नंबर खदान पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया. कहा कि परमात्मा पर भरोसा रखें. दुर्घटना के बाबत श्री पांडेय ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल को जानकारी देंगे. रेस्क्यू के लिए सीएमडी से भी बात की जायेगी.
दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई और खदान किन परिस्थिति में चलायी जा रही थी, इसकी जांच जरूरी है. मौके पर प्रदेश संयोजक सुशासन विभाग के अविनेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन तिवारी, कुंदन चंद्रवंशी, नरेंद्र पाठक, राजेश्वर शर्मा, प्रकाश सिन्हा, अवधेश कुमार सिंह, मोतीलाल सिंह, विपीन कुमार सिंह मौजूद थे.
लोजपा व कांग्रेस नेता भी पहुंचे : शुक्रवार को लोजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत राम, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय लाल पासवान, पतरातू प्रखंड लोजपा उपाध्यक्ष तन्नु उपाध्याय, अमर सिंह, निखिल कुमार ने अशोक व प्रवेश नोनिया के परिजनों से मुलाकात की. नेताओं ने प्रबंधन पर रेस्क्यू कार्य में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें