कुजू : क्षेत्र के बरकठी गांव में पैसे लेन देन को लेकर ग्रामीण व कोयला तस्कर के बीच मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर कुजू पुलिस ग्रामीणों द्वारा रोके गये दो ट्रकों को जब्त किया.
जबकि एक अन्य ट्रक को डीएवी स्कूल आरा के समीप जब्त किया गया. इस संबंध में कुजू पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है. दो चालक सहित एक कोयला तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, बरकठी स्थित कोल डीपो से तीन दस चक्का ट्रक (यूपी 67टी/1013, यूपी 67टी/0449 व जेएच 02एल/0682) से स्टीम कोयला लाद कर ले जाया जा रहा था.
इसी बीच बरकठी गांव के ग्रामीणों ने पैसे की मांग को लेकर कोयला ले जा रहे ट्रकों को रोक दिया. ट्रकों की हवा निकाल दी. इससे ग्रामीणों व कोयला तस्करों के बीच मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
घायलों में छोटू अंसारी, अमीन अंसारी, रईस अंसारी, निजाम अंसारी, हजरत मियां, सिकंदर अंसारी, मुजाहिदीन अंसारी आदि शामिल हैं. सूचना पाकर कुजू ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद घटना स्थल पहुंचे और ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक प्रभु कुमार व अरुण कुमार सिंह तथा रइस अंसारी को गिरफ्तार किया. कुजू पुलिस ने इस संबंध में जलाल अंसारी, एक राम, एजाज अंसारी, गुलाम रसुल, जिबराइल अंसारी, रिंकू खान, हसीब अंसारी, बबलू अंसारी, मनौवर अंसारी, रइस अंसारी, अमीन अंसारी, नेजाम अंसारी, छोटू मियां, सिकंदर मियां, मुजाहिदीन अंसारी, हजरत मियां, मो रबानी, मफूद अंसारी के अलावा ट्रक मालिक व ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया है.