रामगढ़: लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ के पदस्थापना समारोह का आयोजन लायंस हॉल में किया गया. पदस्थापना समारोह के मुख्य अतिथि क्लब के जिलापाल राजीव सिंह व विशिष्ट अतिथि उप जिलापाल माधव लखोटिया थे. पदस्थापना समारोह में सत्र 2017-18 के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन व सचिव डीएस अरोरा व उनकी टीम को पदभार सौंपा गया. इनकी […]
रामगढ़: लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ के पदस्थापना समारोह का आयोजन लायंस हॉल में किया गया. पदस्थापना समारोह के मुख्य अतिथि क्लब के जिलापाल राजीव सिंह व विशिष्ट अतिथि उप जिलापाल माधव लखोटिया थे. पदस्थापना समारोह में सत्र 2017-18 के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन व सचिव डीएस अरोरा व उनकी टीम को पदभार सौंपा गया.
इनकी टीम में कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष वैभव जैन व विनोद गर्ग, संयुक्त सचिव निखिल अग्रवाल, पीआरओ मंजीत साहनी शामिल हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष मंजीत साहनी थे. मुख्य अतिथि जिलापाल राजीव सिंह ने लायंस क्लब द्वारा विश्व भर में किये जा रहे कार्यों को रखा. उन्होंने कहा कि सेवा का दूसरा नाम लायंस क्लब है.
इसके पांच लाख से अधिक सदस्य हैं. यह विश्व की सबसे बड़ी संस्था है. क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल ने नये अध्यक्ष को पदभार सौंपा. निवर्तमान सचिव विनोद वर्मा ने पिछले सत्र में किये गये कार्यों को लोगों के समक्ष रखा. अध्यक्ष अशोक कुमार ने सबको साथ लेकर तथा सबके सहयोग से लोगों की सेवा करने की बात कही. पदस्थापना समारोह में बलवंत राय मारवाह, जीवन जैन, आरपी मारवाह, जेके शर्मा, गोविंद लाल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुरेंद्र सोबती, एसएस परशुरामपुरिया, प्रमोद सिंह, तेजेंद्र सिंह सोनी, ओमकार मल्होत्रा मौजूद थे.
क्लब के मेडिकल विंग के चेयरमैन का चयन
पदस्थापना समारोह के दौरान लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ के मेडिकल विंग के गठन की सूचना दी गयी. इस विंग के चेयरमैन तारकेश्वर नाथ सिन्हा व विनोद वर्मा को बनाया गया. सामान्य कार्यक्रमों के प्रभारी कमल बगड़िया, एएस गांधी व अनूप कुमार को बनाया गया.