रामगढ़ : आजसू नगर कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के वार्ड नंबर पांच में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष धर्मेद्र साव भोपाली ने किया. अभियान की शुरुआत रेलवे क्रॉसिंग मुरार्म स्कूल से की गयी. इस दौरान छोटकी मुरार्म, मिलोनी क्लब, बाजारटांड़, शिबू कॉलोनी, बजरंग बली मंदिर, काली मंदिर, राजस्थान होटल के समीप आदि नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आजसू पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. वक्ताओं ने कहा कि लोकप्रिय पार्टी उम्मीदवार लोकनाथ महतो को भारी मतों से जिताने की अपील की है. इस दौरान घर-घर जाकर आजसू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. रोड शो व जनसंपर्क अभियान में रंजन सिंह, छोटू सिंह, बिट्ट सिंह चंडोक, नीरज मंडल, जेएसएस महेंद्र मोदी, संजीव सिंह, छोटू वर्मा, अभिमन्यु कुशवाहा, विपलो मुखर्जी, सुदेश करमाली, विनोद राज, पंजी शर्मा, राजेश कुमार, मुकेश कुशवाहा, परमजीत सिंह, अंकित सिंह, इंद्रजीत राज, मुकेश राज, संजय शर्मा, अभिषेक प्रसाद, भरत राज, अंकित राम आदि उपस्थित थे.