भुरकुंडा : जेएसपीएल बलकुदरा के जिंदल क्लब में बुधवार को पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्लांट हेड एसएएन तिवारी व अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि प्रयास से ही सफलता मिलती है. आज जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार एवं सम्मान दिया जा रहा है, उन्होंने अपने कार्यो के प्रति बरती गयी ईमानदारी से सबों को प्रेरित किया है.
श्री तिवारी ने कहा कि अगर हम सभी इसी तरह से कार्य करते रहेंगे, तो कंपनी ऊंचाइयों को अवश्य प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी अधिकारी व कामगार एक परिवार हैं. इस परिवार को हमेशा मजबूत सूत्र में बांधे रखने का काम किया जायेगा. एचआर हेड एसपी सिन्हा, भूषण ए सिंह, सीएसआर प्रमुख कुमार अमन ने भी संबोधित किया.
387 लोगों ने किया रक्तदान
ओपी जिंदल की पुण्यतिथि के मौके पर जेएसपीएल परिसर में आयोजित दो दिवसीय रक्तदान शिविर में 387 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में प्लांट प्रमुख सुहास गोखले, अंशु रैना, सीएसआर प्रमुख कुमार अमन प्रमुख हैं. सीएसआर प्रमुख ने रक्तदान करने वालों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने का काम करना चाहिए.