21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता ही संकट से उबारेगी

भाजपा प्रत्याशी को बताया योग्य उम्मीदवार रामगढ़ : देश संकट के भंवर में है. केवल नेता नहीं, जनता को भी आगे आकर देश को संकट के इस भंवर से उबारना होगा. आज देश हर मोरचे पर भ्रष्टाचार, आतंकवाद, मंहगाई जैसे संकट से जूझ रहा है. ऐसे में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी […]

भाजपा प्रत्याशी को बताया योग्य उम्मीदवार

रामगढ़ : देश संकट के भंवर में है. केवल नेता नहीं, जनता को भी आगे आकर देश को संकट के इस भंवर से उबारना होगा. आज देश हर मोरचे पर भ्रष्टाचार, आतंकवाद, मंहगाई जैसे संकट से जूझ रहा है. ऐसे में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक समाधान के रूप में उभरे हैं. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार की शाम रामगढ़ फुटबॉल मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में कही. उन्होंने गुजरात मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज देश को एक सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है.

ऐसे में भाजपा ने हजारीबाग से जयंत सिन्हा जैसे योग्य व्यक्ति को मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि जयंत के पिता यशवंत सिन्हा ने इस बार साफ कहा कि वे 75 वर्ष के हो चुके हैं. वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते हमने उनसे जयंत को उम्मीदवार के रूप हजारीबाग के लिए मांगा. उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा का सिर्फ हजारीबाग में ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति में भी एक अहम योगदान रहा है. श्री सिंह ने कृषि आमदनी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना की प्रशंसा करने के बाद यूपीए की सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था. नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तो हम इस योजना को लागू करेंगे.

कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आने से पूर्व भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया. उनके आने के बाद केवल उम्मीदवार जयंत सिन्हा ने आम सभा को संबोधित किया. जयंत सिन्हा ने जनता से पूछा कि उन्हें विकास की राजनीति या विनाश की राजनीत में से एक को चुनना है. भाजपा विकास की राजनीति करती है. श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई योजनाओं का खाका तैयार किया है.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि आज नेता नहीं खुद जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगे खड़ी है. बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि भाजपा जात की नहीं जमात की राजनीति करती है. पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि जब भी रामगढ़ के लोगों के सामने कोई संकट आया है, भाजपा उनके साथ खड़ी रही है. जनसभा को रंजीत सिन्हा, अशोक यादव, प्रकाश मिश्र, बैजनाथ गुप्ता, लोजपा के वीरकेश्वर पासवान, भाजपा अनुसूचित जनजातीय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मन्नू टुडू, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, वृजमोहन मास्टर, अशोक साव, अजरुन साव आदि ने भी संबोधित किया. जनसभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने की व संचालन चंद्रशेखर चौधरी ने किया. हजारीबाग भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें