Advertisement
गोताखोरों की मदद से निकाले गये शव
बोकारो जिला के कथारा निवासी थे गोला / दुलमी : गोला-चारु पथ के बरियातू सेनेगढ़ा पुलिया में मंगलवार की रात होंडा सीटी (जेएच01सीएल-6513) कार डूब गयी. इस पर सवार दो छात्रों की मौत हो गयी. गोताखोरों की मदद से दोनों मृतकों के शव को बुधवार को नदी से निकाला गया. दोनों छात्र रांची के एक […]
बोकारो जिला के कथारा निवासी थे
गोला / दुलमी : गोला-चारु पथ के बरियातू सेनेगढ़ा पुलिया में मंगलवार की रात होंडा सीटी (जेएच01सीएल-6513) कार डूब गयी. इस पर सवार दो छात्रों की मौत हो गयी. गोताखोरों की मदद से दोनों मृतकों के शव को बुधवार को नदी से निकाला गया. दोनों छात्र रांची के एक कॉलेज में बीकॉम पार्ट वन में पढ़ते थे. मृतकों की पहचान बोकारो जिले के कथारा निवासी ओसामा सिद्दकी उर्फ अमीर (22 वर्ष) पिता जैनुल ओबेदीन एवं सुभाष मिश्रा (20 वर्ष ) पिता बीएन मिश्रा के रूप में की गयी है. दोनों शव को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि ओसामा सिद्दकी शाम लगभग सात बजे रांची से कथारा जाने के लिए निकला था. इसकी सूचना उन्होंने मोबाइल से अपने पिता की दी थी. इस दौरान प्रत्येक 20 से 25 मिनट के अंतराल में युवक के पिता जैनुल ओबेदीन ने अपने पुत्र से बात कर लोकेशन की जानकारी ले रहे थे. उसने ओरमांझी से गोला के रास्ते जाने की बात कही. रात लगभग 8:50 बजे अचानक उसका मोबाइल बंद बताने लगा. इस बीच, उसके पिता ने आधा घंटे तक बार-बार कॉल करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद मिला. इसके बाद उन्होंने खोज की. उन्होंने पेटरवार पुलिस से गाड़ी का नंबर बताते हुए जानकारी ली, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. गोला डीवीसी चौक पर खड़ी पुलिस से जानकारी ली.
पुलिस ने होंडा सीटी कार सेनेगढ़ा नदी में डूबने की बात बतायी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रजरप्पा पुलिस पहुंच कर घटना की पुष्टि की. उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी किशोर कौशल, एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ शशि शेखर, गोला बीडीओ श्रीमान मरांडी, दुलमी बीडीओ जयाशंखी मुर्मू, सीओ रितेश जायसवाल सहित कई अधिकारी पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement